×

नीलामी में हमने चेन्नई की स्थिति के लिए खिलाड़ी चुने थे: स्टीफेन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच अपना घरेलू मैदान खोने से निराश हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - April 15, 2018 3:47 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर रही टीम के घरेलू मैदान में हुए बदलाव से खासे नाराज हैं। दरअसल तमिलनाडु में चल रहे कावेरी नदी विवाद के चलते चेन्नई का घरेलू मैदान चेपॉक से हटाकर पुणे शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे कोच खुश नहीं है, फ्लेमिंग का कहना है कि नीलामी के दौरान उन्होंने चेन्नई के हालात के हिसाब से ही खिलाड़ी चुने थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-royal-challengers-bangalore-vs-rajasthan-royals-virat-kohli-win-the-toss-opt-to-bowl-701813″][/link-to-post

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “चेन्नई को छोड़कर हम निराश हैं। हम नीलामी में ऐसी टीम चुनने बैठे थे जो चेन्नई के हालात के अनुकूल हो और अब केवल एक घरेलू मैच खेलकर हम निराश हैं। इस सीजन अपने घरेलू मैदान को अजेय किला बनाना हमारे रणनीति का बड़ा हिस्सा था लेकिन अब हमे समझौता करना होगा। ये आईपीएल का हिस्सा है। हमें लगातार संघर्ष करते रहना होगा।”

चेन्नई अब तक खेले दोनों लीग मैच जीतकर अजेय बनी हुई है, हालांकि दोनों ही मैच बेहद करीबी रहे थे। अभी तक सीएसके के सभी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं आए हैं। इस बारे में बात करते हुए कोच ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे लिए सकारात्मक बात ये है कि हम दोनो मैच जीते हैं। हमारी तरफ से कई अच्छे प्रदर्शन देखने को नहीं मिले हैं लेकिन खिलाड़ियों ने अच्छा चरित्र दिखाया है और सबसे जरूरी बात ये है कि दोनो मैच लड़कर जीते हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में ये चीज जरूरी होती है।”

TRENDING NOW

चेन्नई सुपर किंग्स आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनके घरेलू मैदान मोहाली में अपना तीसरा मैच खेलेगी। मध्य क्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना चोट के चलते आज के मैच का हिस्सा नहीं हैं।