पंजाब के खिलाफ मैच में बैंगलोर के क्रिकेट फैन्स के लिए होगी असमंजस की स्थिति, ये है मुख्य कारण
केएल राहुल ने बैंगलोर के मैदान पर प्रैक्टिस करने के लिए उतरते ही कहा- ये है मेरा पहला घर
आईपीएल 2018 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब से टक्कर लेनी है। दोनों ही टीमें अच्छे फार्म में हैं। ये मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा। ऐसे में जब पंजाब की टीम मैदान में खेलने उतरेगी तो बैंगलोर के दर्शकों के लिए ये कंफ्यूजन की स्थिति रहेगी कि वो किसे सपोर्ट करें। दरअसल, कर्नाटक के तीन खिलाड़ी इस आईपीएल में पंजाब की टीम से खेल रहे हैं। पंजाब के पास केएल राहुल, करुण नायर और मयंक अग्रवाल हैं।
आरसीबी के फैन्स जिस खिलाड़ी के साथ सबसे ज्यादा परिचित हैं वो है केएल राहुल। साल 2013 में राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी से ही की थी। ये सीजन राहुल के लिए अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद अगले साल सनराइजर्स हैदराबाद ने केएल राहुल को खरीदा। साल 2014 और 2015 में राहुल हैदराबाद की टीम से ही खेले। हैदराबाद के साथ 20 मैचों में राहुल ने 308 रन बनाए। जिसके बाद साल 2016 में एक बार फिर आरसीबी ने केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया। 14 मैचों में 146.49 की स्ट्राइकरेट से 397 रन बनाकर राहुल ने बैंगलोर की टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
इस प्रदर्शन के आधार पर ही राहुल को पंजाब ने 11 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है। पंजाब की जर्सी में जब वो बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस करने उतरे तो राहुल के लिए ये घर में खेलने की तरह ही था। राहुल ने अपने ट्विटर पर फैन्स के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा, “मैं अपने पहले घर में नई टीम के साथ वापस आ गया हूं। यहां सभी चेहरे जाने पहचाने हैं।”