×

कोलकाता के स्‍टार बल्‍लेबाल आंद्रे रसेल विश्व कप में छक्के लगाने को हैं बेकरार

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही आंद्रे रसेल को विश्‍व कप टीम में जगह मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 27, 2019 9:09 PM IST

वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज आंदे रसेल आईपीएल 2019 में कोलकाता की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वो अकेले अपने दम पर कोलकाता की टीम को मैच जीताते आए हैं। वेस्‍टइंडीज क्रिकेट ने इस शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए रसेल को विश्‍व कप टीम में जगह दी है। रसेल ने इसपर कहा कि वाे  इंग्लैंड में शुरू होने वाले आगामी विश्व कप में छक्के जड़ने को बेताब हैं।

पढ़ें:- मुश्किल में महिला टीम के कोच रमन, BCCI लोकपाल करेंगे नियुक्ति की जांच

रसेल ने वेस्‍टइंडीज की टीम की तरफ से जुलाई 2018 में अंतिम वनडे मुकाबला खेला था। उन्होंने मौजूदा आईपीएल में कोलकाता के लिए खेलते हुए 10 पारियों में 209.27 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाये हैं। केकेआर के स्टार खिलाड़ी का औसत 52 वनडे में 28 की है और उन्होंने 65 विकेट चटकाये हैं। रसेल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए छक्के जड़ने के लिये इतना बेताब हूं। मैं वही करना चाहता हूं जो यहां कर रहा हूं और शतक जड़ना चाहता हूं।’’

पढ़ें:- IPL 2019: बीसीसीआई ने किया प्‍लेऑफ मैचों के समय में परिवर्तन

TRENDING NOW

चोट के कारण पिछले कुछ समय से एक भी मैच नहीं खेल पाने के बावजूद रसेल ने कहा कि वह अपने चयन से इतने हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्व कप टीम का हिस्सा बनाये जाने से हैरानी नहीं हुई। मैं अच्छा कर रहा हूं। मैं विश्व कप पर ध्यान नहीं लगा रहा था। अभी मैं सिर्फ कोलकाता के साथ प्रदर्शन पर निगाह लगाये हूं और सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।’’