×

टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं

इस मैच के लिए दोनों ही टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 09, 2019, 07:43 PM (IST)
Edited: Apr 09, 2019, 07:43 PM (IST)

इंडियन टी20 लीग के 23वें मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच के लिए दोनों ही टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है।

टॉस के वक्त महेंद्र सिंह धोनी ने कहा,  ”हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछले कुछ दिनों से हमने यहां लगातार ओस देखी है लिहाजा हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं। खिलाड़ियों में भरोसे की जहां तक बात है तो आखिर में आपको अपनी ताकत पर फोकस करना होता है। अगर हमारे कुछ गेंदबाज बहुत अच्छा करते हैं तो किसी खास बल्लेबाज को आउट करने का अच्छा मौका होगा, हम कोशिश करेंगे। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।”

मैच अपडेट के लिए क्लिक करें

दिनेश कार्तिक का कहना था,  ”ओस की वजह से हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। अब जबकि हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो बोर्ड पर रन लगाने होंगे। हां, गेंदबाजों ने बहुत प्रैक्टिस की है लेकिन यह उतना आसान नहीं होगा। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।”

चेन्नई का प्लेइंग इलेवन

शेन वॉटसन, फाफ डु फ्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, स्‍कॉट कुग्‍गेलैन, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर

कोलकाता का प्लेइंग इलेवन

TRENDING NOW

क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी, प्रसिद्ध कृष्णा