×

चेन्नई ने चुनी गेंदबाजी, हरभजन टीम में नहीं, संजू सैमसन की राजस्थान टीम में वापसी

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 11, 2019 7:49 PM IST

राजस्थान के खिलाफ इंडियन टी20 लीग के 25वें मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आज के इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीम में बदलाव किए गए हैं। चेन्नई की टीम में हरभजन सिंह और स्‍कॉट कुग्‍गेलैन की जगह मिशेल सैंटनर और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।

राजस्थान की टीम में संजू सैमसन और जयदेव उनादकट की वापसी हुई है जबकि रियान पराग अपना डेब्यू कर रहे हैं। प्रशांत चोपड़ा, कृष्णप्पा गौतम, एस. मिथुन को बाहर जाना पड़ा है।

मैच अपडेट के लिए क्लिक करें

टॉस के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ”हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां विकेट अच्छी रहती है। यहां रन का बचाव करना मुश्किल होता है आउट फील्ड काफी तेज है। सुधार करने के लिए काफी चीजों पर काम करना है। मुझे लगता है फील्डिंग एक विभाग है। जागरूक रहने की जरूरत है वहां, कप्तान और गेंदबाज पर नजर रखने की जरूरत है। सुरक्षित कैचिंग साइड होना होगा।”

अजिंक्य रहाणे का कहना था,  ”हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। यह एक अलग विकेट नजर आ रही है, काफी अच्छी है। कुल मिलाकर हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। ओस के बारे में पक्का नहीं हूं, हो भी सकती है और नहीं भी। खुलकर खेलने की बात है। संजू फिट हैं वापसी कर रहे हैं। रियान पराग अपना डेब्यू करेंगे और उनादकट की वापसी हुई है।”

चेन्नई की टीम का प्लेइंग इलेवन

शेन वॉटसन , फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर

राजस्थान की टीम का प्लेइंग इलेवन

TRENDING NOW

अजिंक्य रहाणे( कप्तान), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी