'सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग के आने से टीम बेहतर हुई है'

अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा बोले- दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम का माहौल बहुत अच्छा है, कोशिश होती है मैदान में कम से कम गलतियां करें

By Press Trust of India Last Published on - April 28, 2019 10:54 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स ने 2012 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए टीम के स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि इसके लिए सबसे अच्छी चीज टीम का बेहतर तालमेल है जिससे खिलाड़ी मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।

पढ़ें: रसेल, गिल और लिन के अर्धशतक, कोलकाता ने बनाए 2 विकेट पर 232 रन

Powered By 

दिल्ली ने रविवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रन हराने के बाद आठवीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की की।

मिश्रा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘निश्चित रूप से यह हम सभी के लिए बड़ी उपलब्धि है। मैं पिछले तीन साल से इसके साथ खेल रहा हूं। बहुत अच्छा लग रहा है, टीम का माहौल बहुत अच्छा है। टीम का संयोजन बेहतरीन है। सब एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं जो बहुत अच्छी बात है।’

बकौल मिश्रा, ‘सबसे अच्छी बात, हमने चीज बहुत सरल रखी है। सर्वश्रेष्ठ चीज मैदान में करते हैं जो बहुत अहम है। इस प्रारूप में समय काफी कम होता है, इसमें रिकवरी करना बहुत मुश्किल होता है। कोशिश होती है कि कम से कम गलतियां करें और मुख्य चीज पर ज्यादा ध्यान दें।’

पढ़ें: दिल्‍ली से हार के बाद कोच नेहरा ने उमेश यादव की गेंदबाजी पर उठाए सवाल

मिश्रा आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने इस उपलब्धि के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे बढ़िया चीज यह है कि खिलाड़ी मैदान पर जाकर सर्वश्रेष्ठ करते हैं।’

उन्होंने इसके लिए टीम के सलाहकार सौरव गांगुली और कोच रिकी पोंटिंग को भी श्रेय दिया। मिश्रा ने कहा, ‘दादा (सौरव गांगुली) के आने से बहुत फर्क पड़ा है। रिकी पोंटिंग के आने से टीम काफी बेहतर हुई है। ये दोनों काफी आक्रामकता से प्रदर्शन करने वाले हैं लेकिन ये चीजों को इतनी आराम से समझाते हैं जिससे मदद मिलती है। इन्होंने टीम में एक अच्छा माहौल बना रखा है जो मुझे लगता है कि टीम के लिए फायदेमंद हो रहा है।’

मिश्रा का तीसरा ओवर दिल्ली के लिए बेहतरीन रहा जिसमें उन्होंने चार रन देकर हेनरिक क्लासन और शिवम दुबे (24 रन) के विकेट झटके।