श्रेयस और धवन के अर्धशतकों से दिल्‍ली ने बैंगलुरू के सामने रखा 188 रन का लक्ष्‍य

दिल्‍ली ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया।

By Kamlesh Rai Last Published on - April 28, 2019 5:48 PM IST

कप्‍तान श्रेयस अय्यर (52) और अनुभवी ओपनर शिखर धवन (50) की अर्धशतकीय पारी के बाद युवा शेरफेन रदरफोर्ड के 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 188 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़े: सचिन तेंदुलकर के नाम पर होगा एमआईजी क्लब का पवेलियन

Powered By 

नई दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में जारी इस मैच में दिल्‍ली ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 187  रन बनाए।

दिल्‍ली की ओर से पारी की शुरुआत धवन और युवा बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने की। दोनों ने पहले विकेट पर 35 रन जोड़े। पृथ्‍वी के रूप में दिल्‍ली ने अपना पहला विकेट  गंवाया। तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पृथ्‍वी के बल्‍ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर पार्थिव पटेल के दास्‍तानों में समा गई।

पढ़ें: हितों के टकराव मामले में सचिन तेंदुलकर का जवाब- मुंबई इंडियंस से कोई आर्थिक लाभ नहीं

पृथ्‍वी ने 10 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद धवन ने श्रेयस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्‍मेदारी उठाई। दोनों बल्‍लेबाजों ने  दूसरे विकेट पर 68 रन की साझेदारी कर कुल स्‍कोर को 100 रन के पार ले गए।

पढ़ें: ईस्‍टर अटैक के चलते टला पाकिस्‍तान अंडर-19 टीम का श्रीलंका दौरा

अर्धशतक बनाने के बाद धवन भी पवेलियन लौट गए। उन्‍हें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वाशिंगटन सुंदर के हाथों लपकवाया। धवन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 37 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्‍के लगाए।

रिषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्‍हें चहल ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिल्‍ली को तीसरा झटका दिया। पंत ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए। अर्धशतक बनाने के  बाद श्रेयस का धैर्य भी जवाब दे गया। उन्‍हें सुंदर की गेंद पर कप्‍तान विराट कोहली ने कैच किया। श्रेयस ने 37 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्‍के लगाए।

कॉलिन इंग्राम का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। इंग्राम 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने। उन्‍हें पेसर नवदीप सैनी की गेंद पर सुंदर ने कैच किया। अक्षर पटेल 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। पटेल ने रदरफोर्ड के साथ छठे विकेट पर नाबाद 46 रन की साझेदारी की।

आरसीबी की ओर से चहल ने दो जबकि उमेश और सुंदर ने एक-एक विकेट झटका।