×

श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग का 46वां मैच दिल्ली और बैंगलुरू के बीच फिरोज शाह कोटला में खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 28, 2019 3:38 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सभी को चौंकाते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली टीम की प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव है। क्रिस मॉरिस की जगह संदीप लामिछाने की वापसी हुई है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है। मोइन अली वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं, उनकी जगह हैनरिक क्लासें को मौका मिला है। टीम साउदी की जगह शिवम दुबे और अक्षदीप नाथ की जगह गुरकीरत मान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

कप्तान विराट कोहली ने कहा, “मोइन जा चुके हैं, ये एक बड़ा झटका है। क्लासें एक क्वालिटी प्लेयर है वो अपने मौके का इंतजार कर रहा था, आज उसे मौका मिलेगा।”

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के नाम पर होगा एमआईजी क्लब का पवेलियन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, कॉलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा।

TRENDING NOW

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिक क्लासेन, शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।