×

सचिन तेंदुलकर के नाम पर होगा एमआईजी क्लब का पवेलियन

तेंदुलकर के नाम पर बने पवेलियन का उद्घाटन दो मई को किया जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 28, 2019 3:15 PM IST

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दो मई को यहां बांद्रा स्थित एमआईजी क्लब के पवेलियन का नाम रखा जाएगा। अपने दो दशक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान तेंदुलकर अक्सर इस क्लब में अभ्यास करते थे।

क्लब के क्रिकेट सचिव अमित दानी ने पीटीआई से कहा, ‘‘तेंदुलकर के नाम पर बने पवेलियन का उद्घाटन दो मई को किया जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि तेंदुलकर के बेटे और उभरते हुए क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर भी इस क्लब की ओर से खेलते है।

यहां एमसीए के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम पहले से ही तेंदुलकर के नाम पर है। उन्होंने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी और 200वां टेस्ट मैच इसी स्टेडियम में खेला था।

ये भी पढ़ें: मुंबई टीम में निर्णय लेने की किसी प्रक्रिया में भागीदार नहीं है सचिन

TRENDING NOW

इस बीच, ये पता चला है कि तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी (टीएमजीए) का समर क्रिकेट कोचिंग शिविर 2019 दो से पांच मई तक एमआईजी क्रिकेट क्लब में आयोजित किया जाएगा।