×

IPL 2019 final: मुंबई ने चुनी बल्लेबाजी, जयंत यादव को जगह नहीं

मुंबई टीम में एक बदलाव किया गया है। चेन्नई ने आज के मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 12, 2019 7:06 PM IST

इंडियन टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में मुंबई के कप्तान ने रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले का बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मुंबई टीम में एक बदलाव किया गया है। चेन्नई ने आज के मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

जयंत यादव की जगह मुंबई के प्लेइंग इलेवन में मिशेल मैक्लेघन को शामिल किया गया है।

मुंबई का प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा

चेन्नई का प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर

टॉस के बाद रोहित ने कहा, ”हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक बड़ा मुकाबला है और हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। पिच अच्छी है, हो सकता है शुरुआत में स्पिनर और तेज गेंदबाजों को मदद मिले लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। हमने पहले इस सीजन में ऐसी विकेट पर खुद को साबित किया है तो पहले बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं। हमारी टीम में एक बदलाव है मिशेल मैक्लेघन टीम में जयंत यादव की जगह आए हैं। कंडीशन के मुताबिक तेज गेंदबाज को स्पिनर पर तरजीह दी जाए तो यह बदलाव है।”

TRENDING NOW

चेन्नई के कप्तान का कहना था, ”हम पहले गेंदबाजी करना ही चाहते थे। अगर नतीजा आपके हक में जाता है तो ठीक है वर्ना मैं कहूंगा टीम के खिलाड़ी थके हुए थे। हमने फील्डिंग में ज्यादा मेहनत नहीं की है तो सभी खिलाड़ी बेहतर होंगे। आज के मैच के लिए हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।”