×

अप्रैल नहीं मार्च में खेला जाएगा इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन !

रिपोर्ट के मुताबिक 2019 लोकसभा चुनावों के चलते आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 1, 2018 2:03 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का शेड्यूल अप्रैल से मार्च शिफ्ट किया जा सकता है। दरअसल केंद्रीय सरकार के 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीफ आगे बढ़ाने की खबरें आ रही हैं और ऐसे में बीसीसीआई को आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ सकता है। 2019 में ही आईसीसी विश्व कप का आयोजन भी होना है। विश्व कप टूर्नामेंट 30 मई से शुरू होगा और लोढ़ा समिति की सिफारिशों के हिसाब से बोर्ड को आईपीएल को किसी भी हाल में विश्व कप से 15 दिन पहले खत्म करना होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक आईपीएल का 12वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो सकता है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ed-penalties-bcci-former-chief-n-srinivasan-and-others-over-fema-violations-in-2009-ipl-717380″][/link-to-post]

टीओआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से लिखा, “नए कॉन्ट्रेक्ट और रेवेन्यू मॉडल के हिसाब से आईपीएल का हर सीजन बिलियन डॉलर का होता है। इस लीग से जुड़े लोगों का बहुत कुछ दांव पर लगा है। इसके अलावा स्टेकहोल्डर्स के बीच पूरी समानता है, वो लीग भारत में ही आयोजित करवाना चाहते हैं।” दरअसल साल 2009 में लोकसभा चुनावों के चलते आईपीएल को भारत के बजाय दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। उस सीजन पहली और आखिरी बार आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर किया गया था। 2014 में एक बार फिर आईपीएल और लोकसभा चुनावों की तारीखें टकराई थी, हालांकि तब टूर्नामेंट के शुरुआती मैच यूएई में खेले गए थे लेकिन 19 दिन के बाद आईपीएल भारत लौट आया था।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने 2009 के इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के दौरान विदेशी मुद्रा के नियमों (फेमा) का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई पर 82.66 करोड़ का जुर्माना लगा, वहीं श्रीनिवासन को 11.53 करोड़ का जुर्माना चुकाना पड़ेगा। साथ ही आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी पर 10.65 करोड़, पूर्व कोषाध्यक्ष एमबी पंडोव पर 9.72 करोड़ और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर पर 7 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। कुल मिलाकर ये पैनाल्टी 121.66 करोड़ है।