×

फाइनल मैच में कगीसो रबाडा को पछाड़ 'नंबर एक' गेंदबाज बन सकते हैं इमरान ताहिर

मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीएल के 12वें सीजन का फाइनल मैच आज हैदराबाद में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 12, 2019 2:56 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के फाइनल मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले इस मैच में चेन्नई के स्पिनर इमरान ताहिर के पास पर्पल कैप पर कब्जा करने का मौका है।

12वें सीजन की शुरुआत से लगातार अच्छा प्रदर्शन रहे दिल्ली कैपिटल्स के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा लंबे समय से पर्पल कैप की लिस्ट में नंबर पर बने हुए हैं। रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट हैं, जबकि ताहिर 16 मैचों में दो चार विकेट हॉल्स की मदद से 24 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर हैं।

मुंबई के खिलाफ फाइनल मैच में अगर ताहिर दो और विकेट लेते हैं तो वो रबाडा को पीछे छोड़ पर्पल कैप पर कब्जा जमा लेंगे।

नाम टीम मैच विकेट
कगीसो रबाडा दिल्ली 12 25
इमरान ताहिर चेन्नई 16 24
श्रेयस गोपाल राजस्थान 14 20
दीपक चाहर चेन्नई 16 19
खलील अहमद हैदराबाद 9 19

हैदराबाद टीम के विदेशी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अब भी ऑरेंज कैप सूची में शीर्ष पर बरकरार है।

TRENDING NOW

ऑरेंज कैप लिस्ट के टॉप 5 बल्लेबाज: 

नाम टीम मैच रन
डेविड वार्नर हैदराबाद 12 692
केएल राहुल पंजाब 14 593
शिखर धवन कोलकाता 16 521
आंद्रे रसेल कोलकाता 14 510
क्विंंटन डी कॉक मुंबई 15 500