×

IPL 2019: दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सहायक कोच बने मोहम्‍मद कैफ

इससे पहले कैफ गुजरात लॉयन्‍स टीम को कोचिंग दे चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 9, 2018 12:58 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को शुक्रवार को आगामी आईपीएल सत्र के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का सहायक कोच बनाया गया।

टीम ने घोषणा की, ‘दिल्ली डेयरडेविल्स ने भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र के लिए सहायक कोच बनाया है।’

कैफ इससे पहले गुजरात लॉयन्‍स को कोचिंग दे चुके हैं। उन्‍हें आईपीएल 2017 के दौरान गुजरात की टीम का असिस्‍टेंट कोच बनाया गया था। गुजरात के लिए वो ब्रेड हॉज के नेतृत्‍व वाली कोचिंग टीम का हिस्‍सा थे।

इससे पहले वो छत्‍तीसगढ़ की टीम के मेंटर की भूमिका भी निभा चुके हैं। इसी साल जुलाई महीने में मोहम्‍मद कैफ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी।वह डेयरडेविल्स टीम में ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज रिकी पोंटिंग और जेम्स होप्स के सहायक कोच होंगे।

कैफ ने कहा, ‘दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से जुड़कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यह बेहतरीन टीम है और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

दिल्ली डेयरडेविल्स के निदेशक मुस्तफा गौस ने कहा, ‘कैफ के पास अपार अनुभव है और उन्हें खेल की गहरी समझ भी है। वह युवाओं के लिए मेंटर की भूमिका में होंगे और हमें यकीन हे कि उनके मार्गदर्शन से टीम अगले सत्र में उम्दा प्रदर्शन करेगी।’

186 प्रथमश्रेणी मैचों में 10, 229 रन बनाए हैं 

मोहम्‍मद कैफ ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच के दौरान किया था। उनका वनडे में डेब्‍यू साल 2002 में इंग्‍लैंड के खिलाफ हुआ था। कैफ ने 13 टेस्‍ट मैचों में 624 रन बनाए, जबकि 125 वनडे मैचों में उनके नाम 2,753 रन रहे। घरेलू क्रिकेट में मोहम्‍मद कैफ 186 फस्‍ट क्‍लास मैच, 269 लिस्‍ट ए मैच और 75 टी-20 मैच भी खेल चुकेेहैं।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)