×

पोलार्ड ने 31 गेंद पर खेली गई 83 रन की पारी को पत्‍नी को समर्पित किया

पंजाब की ओर से ओपनर केएल राहुल ने 64 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 11, 2019 9:23 AM IST

किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के नायक रहे मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने 31 गेंद पर खेली गई 83 रन की धुआंधार पारी को अपनी पत्‍नी को समर्पित किया है।

पढ़ें: हार के बाद पंजाब के कप्‍तान अश्विन बोले- यह बचाव करने लायक स्‍कोर था

वानखेड़े स्‍टेडियम में बुधवार रात खेले गए आईपीएल के 24वें मुकाबले में मुंबई ने आखिरी गेंद पर पंजाब को 3 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 197 रन बनाए थे। मुंबई ने पोलार्ड की आतिशी अर्धशतकीय पारी के दम पर इसे हासिल कर लिया। पोलार्ड ने अपनी शानदार पारी के दौरान 3 चौके और 10 छक्‍के लगाए।

पोलार्ड को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद पोलार्ड ने कहा, ‘ सबसे पहले मैं ईश्‍वर का धन्‍यवाद करता हूं। इस तरह की पारी खेलने और मुझे मजबूती देने के लिए उनकी जरूरत थी। मैं अपनी पत्‍नी को भी धन्‍यवाद देता हूं। उनका आज बर्थडे है। मैं इस पारी को उन्‍हें समर्पित करना चाहता हूं। मैंने वानखेड़े में अपनी बल्‍लेबाजी का जमकर लुत्‍फ उठाया। हमारा प्‍लान अश्विन की गेंद को अटैक करना था।’

पढ़ें: हार्दिक बोले, अगर इस मैच को कोई जीत सकता था, तो वो पोलार्ड ही थे

पंजाब की ओर से ओपनर केएल राहुल ने 64 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए जबकि अनुभवी विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 36 गेंदों पर 63 रन का योगदान दिया। राहुल ने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके और इतने ही छक्‍के लगाए जबकि गेल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 3 चौके और 7 छकके लगाए।

TRENDING NOW

बकौल पोलार्ड, ‘ इय पिच पर बल्‍लेबाजी मुश्किल थी। लेकिन हमने बीच के ओवरों में अटैक करना शुरू किया।’ इस मैच में टीम के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा की जगह पोलार्ड कार्यवाह कप्‍तान की भूमिका में थे। रोहित इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे।