×

धीमी ओवर रेट के लिए रोहित शर्मा पर 12 लाख का जुर्माना

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में धीमी ओवर रेट बनाए रखने के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर जुर्माना लगाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 31, 2019 9:38 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें मैच के दौरान धीमी ओवर रेट बनाए रखने की वजह से रोहित शर्मा पर जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की कोलकाता पर रोमांचक जीत, सुपर ओवर में 3 रन से हराया

30 मार्च 2019 को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने मैच के दौरान धीमी गति से ओवर-रेट बनाए रखने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। चूंकि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित उनकी टीम का आईपीएल की आचार संहिता के तहत सीजन का ये पहला अपराध था, इसलिए कप्तान शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

ये भी पढ़ें:  राहुल की अर्धशतकीय पारी, पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हराया

TRENDING NOW

पंजाब के खिलाफ इस मैच में मुंबई टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब तक खेले तीन में केवल एक मैच जीतकर मुंबई टीम (-0.750 नेट रन रेट) अंकतालिका में छठें नंबर पर है।