×

मैच से पहले चेन्‍नई के कोच बोले, हम रसेल पर जरूरत से ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दे सकते

बैंगलुरू के खिलाफ रसेल ने 13 गेंद पर 48 रन की पारी खेलकर कोलकाता को जीत दिलाई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 8, 2019 10:56 PM IST

चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सोमवार को कहा कि आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल पर अधिक ध्यान देना उनकी टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि कोलकाता की टीम में अन्य स्तरीय बल्लेबाज भी हैं।

केकेआर के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर फ्लेमिंग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘संभवत: कुछ चुनौतियां हैं। उनके पास छह और बल्लेबाज हैं जिनकी आप अनदेखी नहीं कर सकते। जिस टीम में (क्रिस) लिन, दिनेश कार्तिक और (रोबिन) उथप्पा जैसे बल्लेबाज हो उसमें आप ऐसा करने पर खुद ही जिम्मेदार होंगे। हमें सतर्क रहना होगा कि हम रसेल पर ही अधिक ध्यान ना लगा दें।’’

पढ़ें:- मैच के बाद धोनी भाई ने गले लगाकर शाबाशी दी: दीपक चाहर

उन्होंने कहा, ‘‘उसने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छा काम किया है।’’ फ्लेमिंग ने कहा कि रसेल जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाजों या स्पिनरों को सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी होगी।

पढ़ें: मध्यक्रम की परेशानी से कैसे निपटेगी हैदराबाद, पंजाब के सैम कर्रन करेंगे कमाल

TRENDING NOW

सीएसके के डेथ ओवरों के स्पिनरों के इस्तेमाल पर फ्लेमिंग ने कहा कि मैच को लेकर जरूरत से ज्यादा योजना नहीं बनाई जा सकती।‘‘संभवत: ऐसा हो सकता है। लेकिन अगर ओस हुई तो चीजें अलग होंगी। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक मिशेल सेंटनर को गेंद को ग्रिप करने में परेशानी आ रही थी… इसलिए आप जरूरत से ज्यादा योजना नहीं बना सकते… हमें दिमाग खुला रखना होगा और हालात का आकलन करना होगा।’’