This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2020 Auction: आईपीएल नीलामी में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पहली बार लगा सकती हैं दांव
घरेलू स्तर पर इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में इनकी नजर अब आगामी आईपीएल 2020 के लिए होने वाली नीलामी पर टिकी होंगी
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - November 29, 2019 2:54 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी. नीलामी में कई देसी और कई विदेशी खिलाड़ी पहली बार शामिल होंगे.
हैमिल्टन टेस्ट के दौरान चोटिल हुए बेन स्टोक्स, गेंदबाजी करने पर संदेह
आईपीएल 2019 के बाद से कई टूर्नामेंट आयोजित हुए जहां खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है. आइए जानते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें IPL2020 की आगामी नीलामी में पहली बार खरीददार मिलने की उम्मीद है:-
जी पेरीयासामी (G Periyaswamy)
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की अजीबो-गरीब गेंदबाजी एक्शन की खूब चर्चा होती है. इनके साथ भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक्शन भी अन्य से भिन्न है. ये देनों गेंदबाज डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं.
हम यहां एक अन्य गेंदबाज की गेंदबाजी एक्शन के बारे में आपको बताते हैं जिसका एक्शन भी उपरोक्त गेंदबाजों से मिलता-जुलता है. वह गेंदबाज हैं जी पेरीयासामी. इस तेज गेंदबाज का एक्शन भी थोड़ा अलग है लेकिन इसकी गेंदबाजी काफी कारगर है, खासकर डेथ ओवर्स में.
यहां तक की इस गेंदबाज को भारतीय मलिंगा के रूप में जाना जाता है क्योंकि इनका राउंड आर्म एक्शन और घातक यॉर्कर्स मलिंगा के करीब पहुंचाती है. पेरीयासामी ने अब तक सिर्फ 8 टी-20 खेले हैं जिसमें 8 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 18 रही है स्ट्राइक रेट 14.5 है.
25 वर्षीय पेरीयासामी ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2019) के इस सीजन में कुल 21 विकेट अपने नाम किए जिसमें फाइनल में 15 रन देकर 5 विकेट भी शामिल है. ऐसे में इस तेज गेंदबाज की आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2020) में सबको प्रभावित करने की उम्मीद है.
शाहरूख खान (Shahrukh Khan)
तमिलनाडु के 24 वर्षीय बल्लेबाज शाहरूख खान मिडिल ऑर्डर बैट्समैन हैं. पिछले कुछ वर्षों से इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं. टीएनपीएल के पिछले दो सीजन में शाहरूख बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.
टीएनपीएल के बार शाहरूख विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने तमिलनाडु टीम में फिनिशर की भूमिका अदा की. तमिलनाडु को फाइनल तक का सफर कराने में शाहरूख की बल्लेबाजी का अहम रोल रहा.
भारत दौरे के लिए विंडीज टीम का ऐलान; बाहर हुए क्रिस गेल, शाई होप
शाहरूख ने 125.77 के स्ट्राइक रेट से कुल 244 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 48 का रहा. आईपीएल टीम में शाहरूख फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. इस साल आईपीएल में पहली बार इनकी बोली लग सकती है.
आर साई किशोर (R Sai Kishore)
तमिलनाडु के 24 साल के स्पिन गेंदबाज आर साई किशोर की गेंदबाजी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. इस स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडोक्स गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2019-20) के वर्तमान एडिशन में अब तक सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं.
TRENDING NOW
साई किशोर ने 10 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. उनकी बेस्ट बॉलिंग 6 रन देकर 4 विकेट रही है. उन्होंने 20 टी-20 मैच अब तक खेले हैं जिसमें 24 विकेट निकाले हैं. ऐसे में आईपीएल की इस बार की नीलामी में फ्रेंचाइजी इस गेंदबाज को बतौर स्पिनर अपनी टीम में जगह दे सकती हैं.