×

Coronavirus Effect: सरकार के फैसले के बाद IPLआयोजन पर संकट के बादल, BCCI ने बुलाई मीटिंग

गर्वनिंग बॉडी की मीटिंग शनिवार को होगी, जिसमें आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 12, 2020 11:03 AM IST

आईपीएल 2020 का मंच सजने वाला है. बीसीसीआई 29 मार्च से भारत की इस टी20 लीग के 13वें संस्‍करण की शुरुआत करने जा रहा है. आयोजन से दो सप्‍ताह पहले भारत सरकार ने बीसीसीआई को तगड़ा झटका दिया है. यह झटका इतना घातक है कि इसके चलते आईपीएल के आयोजन को रद्द भी करना पड़ सकता है.

जी हां, कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने बुधवार को सभी देशों से आने वाले यात्रियों के वीजा रद्द कर दिए हैं. राजनायिक व नौकरी की तलाश में आने वाले लोगों के अलावा कुछ एक श्रेणी में ही अब भारत आने के लिए वीजा दिए जा रहे हैं. यह रोक 15 अप्रैल तक जारी रहेगी.

पढ़ें:- Asia XI vs World XI सीरीज कोरोनावायरस के चलते अनिश्चित काल के लिए हुई स्‍थगित

ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि विदेशी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में आईपीएल का आयोजन कैसे किया जा सकता है.भारत सरकार के इस फैसले के बाद आईपीएल की गवर्निंग बॉडी शनिवार को आयोजन मीटिंग में इस संबंध में कोई अहम फैसला ले सकती है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, “अभी इस बारे में मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं. आप मुझे दो दिन का वक्‍त दें.”

पढ़ें:- IND vs SA, 1st ODI: जानें कब और कहां देखें धर्मशाला में होने वाला पहला वनडे मुकाबला

TRENDING NOW

बीसीसीआई कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए खाली स्‍टेडियम में भी मैच कराने पर विचार कर सकता है. इस बारे में 14 मार्च की मीटिंग में कोई फैसला लिया जा सकता है.