×

दिल्ली में IPL मैचों की मनाही के बाद अब वैकल्पिक स्थानों की तलाश में जुटा BCCI

दिल्ली से पहले कर्नाटक ने भी आईपीएल मैचों की मेजबानी करने में अनिच्छा व्यक्त की थी जबकि महाराष्ट्र ने टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 13, 2020 2:25 PM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया भर में खौफ का माहौल पैदा करने वाली कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक महीने तक कोई खेल प्रतियोगिता नहीं आयोजित की जाएंगी. दिल्ली सरकार का कोविड-19 महामारी के मद्देनजर शहर में आईपीएल मैचों के आयोजन कराने की अनुमति नहीं देने के फैसले ने बीसीसीआई की परेशानियां बढ़ा दी है और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खाली स्टेडियमों में मैच कराने पर सहमति रखने वाले राज्यों में वैकल्पिक स्थानों की तलाश कर रहा है.

Coronavirus के चलते रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज रद्द, सचिन तेंदुलकर बोले- अब…

आईपीएल 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगा और दिल्ली का पहला मैच 30 मार्च को होगा. सिसोदिया ने कहा, ‘कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल सहित सभी खेलकूद गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.’

बीसीसीआई से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने उन वैकल्पिक स्थानों को गिनाया जो मेजबानी कर सकते हैं. दिल्ली आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू शहर है.

लखनऊ पिछले कुछ समय से आईपीएल मैचों की मेजबानी करना चाहता था

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘लखनऊ पिछले कुछ समय से आईपीएल मैचों की मेजबानी करना चाहता था. अगर यह टूर्नामेंट बंद दरवाजों में ही आयोजित करना है तो फिर यह मायने नहीं रखता कि यह कहां खेला जा रहा है.’

IPL 2020 में Coronavirus का इंफेक्‍शन, इस साल दिल्‍ली में नहीं होगा कोई मैच

TRENDING NOW

दिल्ली से पहले कर्नाटक ने भी आईपीएल मैचों की मेजबानी करने में अनिच्छा व्यक्त की थी जबकि महाराष्ट्र ने टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है. कोरोनावायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपना पैर पसार रहा है जिसके चलते कई खेल की प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या रद्द कर दी गई हैं. भारत में अब तक इसके 75 मामले सामने आ चुके हैं जबकि दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.