×

पीयूष चावला बोले- धोनी से बेहतर कप्तान के साथ खेलने का नहीं सोच सकता था

IPL 2020 में सबसे महंगे भारतीय रहे पीयूष चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - December 20, 2019 9:49 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊंची बोली पाने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतर कोई टीम और महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं हो सकता। कोलकाता में गुरुवार को आयोजित नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चावला के लिए 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

चावला लंबे समय के कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में थे लेकिन पिछले महीने फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। आगामी सीजन की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बनने के बाद चावला ने पीटीआई से कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा एक अच्छी टीम के साथ रहना चाहते हैं, एक अच्छे कप्तान के नेतृत्व में खेलना चाहते है। इस मामले में आपके पास चेन्नई से बेहतर टीम और माही भाई (धोनी) से बेहतर कप्तान नहीं हो सकता। मैं इससे ज्यादा से बारे में नहीं सोच सकता था।’’

चावला 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 खेले है। उन्होंने दिसंबर 2012 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

IPL Auction 2020: खत्म हुई नीलामी की प्रक्रिया, पैट कमिंस बने सबसे महंगे खिलाड़ी

TRENDING NOW

चेन्नई की टीम में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनरों की मौजूदगी में चावला को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा।