IPL 2020, CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुक्रवार को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 43 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और एक छक्का भी जड़ा. इस पारी के साथ ही उन्होंने आईपीएल में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) , संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे युवाओं को पीछे छोड़ दिया.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का आईपीएल (IPL 2020) में ये पांचवां अर्धशतक है. अगर आईपीएल में 21 साल की उम्र तक के क्रिकेटर्स की बात की जाए तो पृथ्वी शॉ अर्धशतकों के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने शुबमन गिल, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है. गिल, अय्यर और सैमसन युवा खिलाड़ी हैं. ये सभी आईपीएल में अबतक चार अर्धशतक जड़ चुके हैं.
पृथ्वी शॉ ने आज अपने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक जड़ा. इस मामले में दिल्ली के ही बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत अब भी पहले स्थान पर हैं. पंत आईपीएल में अबतक नौ अर्धशतक लगा चुके हैं. पृथ्वी शॉ अभी भी पंत से चार अर्धशतक पीछे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी. मौजूदा मैच में अय्यर और रिषभ पंत खेल रहे हैं. ऐसे में अगर अय्यर आज अर्धशतक बना लेते हैं तो वो फिर से संयुक्त रूप से इस मामले में पंत के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएंगे.