×

IPL 2020, DC vs SRH- Qualifier 2 Highlights: सनराइजर्स को हराकर पहली बार फाइनल में दिल्ली, देखें- जीत में चमके ये 5 खिलाड़ी

दिल्ली ने मार्कस स्टॉयनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन और कगीसो रबाडा की दमदार बोलिंग के दम पर फाइनल में एंट्री कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 8, 2020 11:45 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहली बार आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली. रविवार को अबू धाबी में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में सब कुछ दिल्ली की योजनाओं के मुताबिक हुआ. दिल्ली की टीम ने टॉस भी जीता, बैटिंग भी चुनी और स्कोर बोर्ड पर 189 रन का विशाल स्कोर भी खड़ा किया.

इसके बाद बोलिंग में भी उसने शुरुआत से ही कमाल दिखाया और मैच पर अपना दबदबा बना लिया. एक वक्त सनराइजर्स के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (67) ने मैच को उससे छीनने की कोशिश जरूर की लेकिन शानदार खेल दिखा रहे मार्कस स्टॉयनिस ने मैच पलटने का यह हक भी उनसे यह हक भी छीन लिया. अब फाइनल में उसका मुकाबला 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से मंगलवार को होगा.

यहां जानें- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में चमके ये 5 दिग्गज खिलाड़ी

मार्कस स्टॉयनिस ने दिखाया जलवा

दिल्ली के लिए यह महत्वपूर्ण मैच था और आज उसने परिस्थितियों को भांपते हुए स्टॉनिस को ओपनिंग पर आजमाया. 3 रन के निजी स्कोर पर स्टॉयनिस को जेसन होल्डर ने जीवनदान दे दिया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली की टीम को वैसी बैटिंग की शुरुआत दी, जिसकी उनसे उम्मीद थी. इस ऑलरांउडर खिलाड़ी ने 27 गेंद पर 38 रन की पारी खेल दी. इसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी इस खिलाड़ी ने अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने मैच में 3 विकेट अपने नाम किए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने मैच पलटने की ठान ली थी. लेकिन स्टॉयनिस ने खतरनाक विलियमसन (67) रबाडा के हाथों आउट कराया. इसके अलावा उन्होंने मनीष पांडे (21) और प्रियम गर्ग (17) को अपना शिकार बनाया. स्टॉयनिस को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

शिखर धवन ने भी दिखाया धांसू खेल

शिखर धवन फॉर्म में तो थे लेकिन इससे पहले बीती 4 पारियों में वह 3 बार 0 पर आउट हुए थे. हालांकि एक बार फिफ्टी भी जड़ी थी. लेकिन आज जब मुश्किल मैच में दिल्ली को जरूरत थी तो धवन ने भी रुकने का नाम नहीं लिया. इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने पहले स्टॉयनिस के साथ दिल्ली को मजबूत शुरुआत दी और फिर 50 बॉल की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 78 रन ठोक डाले. शिखर-स्टॉयनिस की जोड़ी पावरप्ले में 65 रन भी जोड़े.

शिमरॉन हेटमायर ने दिल्ली को दी रफ्तार

धवन और स्टॉयनिस की जोड़ी ने दिल्ली की रनों की रफ्तार को सही ट्रैक पर ला दिया था. 14वें ओवर में नंबर 4 पर बैटिंग करने शिमरॉन हेटमायर जब क्रीज पर आए तब स्कोर 126 रन था. उन्होंने पारी की रफ्तार को धीमा नहीं होने दिया. इस बल्लेबाज को पिछले कुछ मैच से मौका नहीं मिला था. लेकिन आज मौका मिला तो उन्होंने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया. इस खिलाड़ी ने 22 बॉल में नाबाद 42 रन का योगदान दिया. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जड़ा.

कसीसो रबाडा ने फिर दिखाई धार

इस तेज गेंदबाजों को आज अपने बल्लेबाजों से उतना स्कोर आराम से मिल गया था, जिसे वह और उनके बाकी साथी गेंदबाज बचा सकें. रबाडा ने पारी के दूसरे ही ओवर में डेविड वॉर्नर (2) को बोल्ड कर दबाव में ला दिया. इसके बाद रबाडा ने अलग-अलग समय में फेंके अपने 3 ओवर तक विकेट तो कोई नहीं लिया लेकिन रनों पर अंकुश लगाए रखा. पारी का 19वां ओवर जब वह फेंकने आए तो अब्दुल समद (33) ने उन पर छक्का जड़कर मैच को हैदराबाद के पक्ष में लाने की कोशिश की. लेकिन रबाडा ने इसके बाद समद समेत 3 विकेट और अपने नाम किए. अपने 4 ओवर में 4 विकेट लेकर रबाडा ने पर्पल कैप पर वापस कब्जा भी जमाया और दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में भी मदद की.

अक्षर पटेल ने भी निभाया अपना रोल

TRENDING NOW

दिल्ली के पेसर्स पावरप्ले में ही 3 विकेट लेकर मैच में जीत की लय बना चुके थे. अब स्पिनर्स से उम्मीद थी कि वह रनों पर अंकुश लगाएं और रनों की खाई का अंतर और बढ़ा कर दें. अक्षर ने यह काम बखूबी निभाया. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 4 ओवर में 33 रन देकर जेसन होल्डर (11) के रूप में एक अहम विकेट भी अपने नाम किया.