×

IPL 2020: 'फाइनल में नहीं पहुंच पाना ‘शर्मनाक’ लेकिन प्लेऑफ में पहुंचना गर्व की बात'

विलियमसन के 67 रन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद को 17 रन से हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बनाई

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 9, 2020 1:40 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल (IPL 2020) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 17 रन से हराकर पहली बार इस टी20 लीग के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना चार बार की चैंपियन मुंबई (Mumbai Indians) से मंगलवार को होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) का कहना है कि आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंच पाना ‘ शर्मनाक’ रहा लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में खराब प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ में पहुंची उनकी टीम इस वापसी पर गर्व कर सकती है.

विलियमसन के 67 रन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद को 17 रन से हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बनाई.

‘दिल्ली की टीम बहुत अच्छी है’

विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘ दिल्ली की टीम बहुत अच्छी है. वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश में थी और इस मैच में वे ऐसा करने में कामयाब रहे.’

उन्होंने कहा ,‘लक्ष्य का पीछा करते हुए जोखिम लेना जरूरी था. हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन बीच में हम साझेदारी बनाने में कामयाब रहे. आईपीएल फाइनल नहीं खेल पाना शर्मनाक है. लेकिन हमारी टीम पिछले तीन हफ्ते के अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकती है .’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘हमने शुरुआत में कई करीबी मुकाबले गंवाए. हर टीम इतनी मजबूत है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती . हमें अपनी लय पाने में समय लगा. यह अच्छा सत्र रहा. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल था. युवाओं को कई मौके मिले जो उनके और टीम के भविष्य के लिए अच्छे हैं.’