This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2020 : आईपीएल के 13वें एडिशन के लिए UAE पहुंचने वाली अंतिम टीम बनीं दिल्ली कैपिटल्स
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मानक परिचालन प्रक्रिया के अंतर्गत खिलाड़ियों को अनिवार्य छह दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा
Written by India.com Staff
Last Published on - August 24, 2020 9:08 AM IST

कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के चलते दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां एडिशन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ चेहरे पर मास्क और शील्ड पहने आगामी रविवार को दुबई पहुंच गए. हैदराबाद की टीम पहले पहुंची इसके बाद जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी मुंबई से दुबई पहुंच गई.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मानक परिचालन प्रक्रिया के अंतर्गत खिलाड़ियों को अनिवार्य छह दिन तक पृथकवास में रहना होगा. पृथकवास के दौरान प्रत्येक का आरटी-पीसीआर परीक्षण पहले, तीसरे और छठे दिन कराया जाएगा जिसके बाद नेगेटिव आने की स्थिति में ही खिलाड़ी ‘बायो बबल’ में प्रवेश कर पाएंगे.
‘यह अपने परिवार को मिलने की तरह है’
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज मल्होत्रा और सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने विचार साझा किए जो काफी लंबे समय के बाद अपने खिलाड़ियों से मिले थे. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मल्होत्रा ने कहा, ‘हम सभी रोमांचित हैं कि क्रिकेट फिर बहाल हो रहा है और टीम फिर से एकजुट है. यह अपने परिवार को मिलने की तरह है.’
कैफ ने कहा, ‘हमारे तीन और परीक्षण होंगे, उम्मीद है कि हर किसी की रिपोर्ट नेगेटिव आये और हम मैदान पर जाकर अभ्यास शुरू कर सकें.’दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों के प्रस्थान और आगमन के फोटो साझा किए.
‘अभी दुबई पहुंचा और यहां लू ने हमारा स्वागत किया’
सनराइजर्स हैदराबाद के श्रीवत्स गोस्वामी ने लिखा, ‘अभी दुबई पहुंचा और यहां लू ने हमारा स्वागत किया.’छह दिन के पृथकवास के दौरान खिलाड़ियों को अपने कमरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.
TRENDING NOW
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore), किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab), कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी शुक्रवार को ही आ गए थे.