×

IPL 2020 Final, MI vs DC: मुंबई की जीत से उत्‍साहित कोच महेला जयर्वधने बोले- मेरा काम केवल...

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराकर मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 11, 2020 1:11 AM IST

IPL 2020 Final, MI vs DC:  मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स पर पांच विकेट से जीत के साथ ही लगातार पांचवीं बार खिताब पर कब्‍जा किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ट्रेंट बोल्‍ट (Trent Boult) ने फाइनल मुकाबले में मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद मुंबई के कोच महेल जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने टीम की जमकर तारीफ की.

जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कहा, “हमने खिलाड़ियों पर शुरू से किसी तरह का दबाव नहीं बनाया और उन्हें स्वच्छंद होकर खेलने की छूट दी. हमने बहुत अच्छी तैयारियां की थी और हमने चीजों को अच्छी तरह से व्यवस्थित किया और यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों पर किसी तरह का दबाव नहीं बने. लंबे शॉट लगाना मुंबई के डीएनए में है. हमने इस बार संतुलन स्थापित करने की कोशिश की.’’

महेंला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कहा, ‘‘मेरा काम खिलाड़ियों की मदद करना और उन्हें उनकी भूमिका समझाने की है. हमारी टीम में कई नेतृत्वकर्ता है और शानदार सहयोगी स्टाफ है जिन्होंने हर समय मदद की.’’

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस ने प्‍लेऑफ में पहले नंबर की टीम के तौर पर प्रवेश किया था. इसके बाद क्‍वालीफायर-1 में दिल्‍ली को हराने के बाद मुंबई को फाइनल में डायरेक्‍ट एंट्री मिली. आज मुंबई ने दिल्‍ली को फाइनल में हराकर पांचवी बार खिताब जीता.