×

आईपीएल टीमों को अब तक नहीं मिली शेड्यूल और वेन्यू की पूरी जानकारी

इंडियन प्रीमियर की आठों फ्रेंचाइजी बीसीसीआई की ओर ने आधिकारिक सूचना आने के इंतजार कर रही हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 27, 2020 11:55 AM IST

शुक्रवार को आईपीएल समिति के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने ऐलान किया कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में होगा। हालांकि टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू से जुड़ी जानकारियां अब तक जारी नहीं की गई हैं, जिससे आईपीएल फ्रेंचाइजी परेशान हैं।

चेयरमैन पटेल ने रविवार को ये ऐलान भी कर दिया है कि इमीरेट्स क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल की मेजबानी की स्वीकृति दे दी गई है। लेकिन टीमों को अभी तक बीसीसीआई की ओर से और आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

बोर्ड की ओर से कहा गया था कि आईपीएल शेड्यूल का ऐलान गवर्निंग समिति की बैठक में किया जाएगा। लेकिन फ्रेंचाइजीस को ये तक नहीं पता है कि बैठक कब होनी है। ऐसे में टीमों की तैयारी भी ठप्प पड़ी है।

IPL 2020: यूएई में आयोजन पक्का; बीसीसीआई ने पत्र भेजकर मेजबानी के लिए हामी भरी

चूंकि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन खाली स्टेडियम में होगा, ऐसे में बोर्ड को ज्यादातर रेवेन्यू ब्रॉडकॉस्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से आएगा। वहीं टीम मालिक भी प्रायोजकों से बातचीत के बीच में हैं लेकिन जब तक तारीखें पता नहीं चलेंगी किसी भी तरह की डील फाइनल नहीं की जा सकेगी।

फ्रेंचाइजी का कहना है कि प्रायोजकों को शेड्यूल के बारे में विस्तार से सूचित करने की जरूरत होगी। टेलीविज़न एक्सपोज़र, प्राइम-टाइम और स्क्रीन-टाइम जाने बिना प्रायोजिक डील पक्की नहीं करेंगे।

TRENDING NOW

इसके साथ ही टीमों को अपने खिलाड़ियों के यूएई से आने-जाने, वहां रुकने की व्यवस्थाएं भी करनी हैं। साथ ही स्वास्थय संबंधी परेशानी होने पर खिलाड़ियों को रिप्लेस करने की जानकारी भी टीमों को बोर्ड ने नहीं मिली है। ये सारी चीजें तभी मुमकिन हो सकेंगी जब बीसीसीआई अपनी नीतियों को खुलकर सामने रखेगा।