×

कोहली, धोनी और रोहित को देखकर कप्तानी के गुर सीखे : लोकेश राहुल

शीर्ष क्रम में बल्ले से दो शानदार सीजन के बाद केएल राहुल को कप्तानी का मौका दिया गया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 02, 2020, 10:20 PM (IST)
Edited: Sep 02, 2020, 10:21 PM (IST)

ipl 2020 news today: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे। राहुल ने पिछले कुछ समय बेहतरीन प्रदर्शन कर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपनी जगह बना ली है।

शीर्ष क्रम में बल्ले से दो शानदार सीजन के बाद उन्हें यह मौका दिया गया है। राहुल से जब उनकी कप्तानी में विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी की झलक की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुनिंदा मीडिया से कहा, ‘निश्चित रूप से। ये कम से कम पिछले 10 वर्षो से सबसे ज्यादा प्रेरणादायी क्रिकेटर और कप्तान रहे हैं। उनकी अगुआई में खेलने का मौका मिलना सीखने के लिये शानदार चीज है।’

इंग्‍लैंड के पूर्व ऑलराउंडर का 57 साल की उम्र में हुआ निधन, ECB ने दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा, ‘दोनों (कोहली और धोनी) बिलकुल विपरीत हैं और टीम की अगुआई अलग तरीके से करते हैं। लेकिन टीम के लिये उनका जुनून एक समान है, वे हमेशा जीतना और टीम को एक साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं।’

राहुल ने कहा, ‘मैं भी अपनी टीम के साथ इसी का इस्तेमाल करना चाहता हूं। यह टीम की तरह महसूस होना चाहिए, यह परिवार की तरह महसूस होना चाहिए।’दुबई से बात करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ भारतीय कप्तानों से ही नहीं बल्कि प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तानों से भी नेतृत्व क्षमता के गुर सीखे हैं।

IPL 2020: पोंटिग- अश्विन ने की मांकडिंग पर चर्चा, इस बात पर जाकर हुए सहमत

उन्होंने कहा, हम हमेशा मैदान पर मैच देखते थे, मैं सीखने पर हमेशा निगाहें लगाये रखता था। आप रोहित (मुंबई इंडियंस के कप्तान और 2018 में भारतीय टीम के कप्तान) जैसे खिलाड़ियों को देखकर काफी कुछ सीखते हो।’

TRENDING NOW

राहुल ने कहा, ‘खिलाड़ी जैसे केन विलियमसन। उम्मीद करता हूं कि यह सब कुछ मेरे दिमाग में हो ताकि मैं टूर्नामेंट के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकूं।’