×

IPL 2020: हार के बाद बोले कप्तान अय्यर- हैदराबाद ने पिच को हमसे बेहतर तरीके से पढ़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स ने 15 रन से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 30, 2020 10:04 AM IST

मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अबू धाबी स्टेडियम में खेले गए मैच में 15 रन से हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा है कि उनकी विपक्षी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने शेख जायेद स्टेडियम की पिच को उनसे बेहतर तरीके से पढ़ा था।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली 147 रन ही बना सकी और 15 रनों से मैच हार गई।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, “हम 160 रन के स्कोर से खुश थे। ये औसत से बेहतर स्कोर था। वो (हैदराबाद) पिच को हमसे बेहतर तरीके से जानते थे। उन्होंने हमें पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। इसका श्रेय उनको जाता है।”

कप्तान ने आगे कहा, “जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं आ रही थी। हमें लगा था कि ओस आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ लेकिन हम अब बहाने नहीं बना सकते। हमने अपनी योजना सही तरीके से लागू नहीं की। इस विकेट और स्थिति से हम काफी कुछ सीख सकते हैं।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “रिकी (टाइम आउट के दौरान) अंदर आए और हमें चाहिए था कि एक बल्लेबाज खतरे उठाए क्योंकि जरूर रन रेट काफी ऊपर चली गई थी। मैदान बहुत बड़ा है और हमने दो रन नहीं लिए। हमें पता है कि बाउंड्री बड़ी है और दो रन हमारे लिए अहम होते, लेकिन ये हमारे लिए काम नहीं किया। उम्मीद है कि अगली बार जब हम इस मैदान पर खेलें तो इन मौकों का फायदा उठाएं।”