×

एक समय पर आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे वरुण चक्रवर्ती अब IPL में कमा रहे हैं करोड़ों

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की नीलामी के दौरान केकेआर ने वरुण चक्रवर्ती को 4 करोड़ रुपये में खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 25, 2020 10:43 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन की सबसे सफल टीम रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में संघर्ष कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को शानदार जीत दिलाने वाले ऑफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)  की कहानी काफी दिलचस्प है।

दिल्ली के खिलाफ मैच में शानदार पांच विकेट हॉल लेने वाले चक्रवर्ती शुरू से ही क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे। बल्कि अपने पेशेवर करियर की शुरुआत चक्रवर्ती ने बतौर आर्किटेक्ट की थी। लेकिन इस नौकरी के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिस वजह से उन्होंने क्रिकेट की तरफ रुख करने का फैसला किया।

गौर करने वाली बात है कि चक्रवर्ती ने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर विकेटकीपर की थी और फिर मीडियम-पेसर बने लेकिन घुटने पर लगी एक चोट ने उन्हें ऑफ स्पिन का रुख करने पर मजबूर कर दिया।

मैच के बाद अपने प्रदर्शन पर तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने कहा, “ये अविश्वसनीय है। पिछले कुछ मैचों में मुझे विकेट नहीं मिल रही थे। मैं आज एक या दो विकेट लेने की सोच रहा था लेकिन भगवान की दया से मुझे पांच विकेट मिले। श्रेयस अय्यर का विकेट मेरा पसंदीदा था। मैं छोटी बाउंड्री की ओर गेंदबाजी कर रहा था इसलिए मुझे स्टंप्स पर अटैक करना ही था।”

करियर के शुरुआत दिनों को याद कर स्पिन गेंदबाज ने कहा, “मैं अपनी मां हेमा मालिनी, पिता विनोद चक्रवर्ती और मंगेतर नेहा और मेरे सभी फीजियो का शुक्रिया करना चाहूंगा। 2015 में जब मैं एक आर्किटेक्ट के तौर पर ज्यादा पैसे नहीं कमा रहा था। जब मैं अपनी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहा था तो मुझे लगा कि मुझे कुछ और करना चाहिए।”

TRENDING NOW

चक्रवर्ती ने मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान अय्यर समेत रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल का विकेट लिया।