×

IPL 2020: हरभजन सिंह ने IPL 13 से नाम वापस लिया, बताई ये वजह

हरभजन सिंह से पहले मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सुरेश रैना ने भी आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 4, 2020 5:19 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (ipl 2020) से अपना नाम वापस ले लिया है। हरभजन ने इसकी जानकारी शुक्रवार को सोशल मीडिया ट्विटर पर दी।

टूर्नामेंट से पहले महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि इससे पहले बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। रैना ने भी निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल से बाहर होने की वजह बताया था।

हरभजन ने सीएसके को टैग करते हुए ट्वीट किया, मैंने सीएसके प्रबंधन को इस साल आईपीएल से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। मैंने इस मुश्किल समय में व्यक्तिगत कारणों से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी निजता का सम्मान करेगा।’

गौरतलब है कि हाल में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सहित कुल 13 स्टाफ कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें दोबारा क्वारंटीन पर जाना पड़ा था।