×

IPL 2020: केन रिचर्डसन ने बताया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्क्वाड से नाम वापस लेने का कारण

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से नाम वापस ले लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 3, 2020 10:20 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson) ने अपने बच्चे के जन्म को इस भारतीय टूर्नामेंट से पीछे हटने का कारण बताया है। रिचर्डसन को यूएई में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलना था। अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) को दी गई है।

रिचर्डसन ने कहा कि वो अपने पहले बच्चे के जन्म को मिस नहीं करना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल 2020 से नाम वापस लिया। क्रिकबज से बातचीत में उन्होंने कहा, “आईपीएल जैसी प्रतियोगिता से नाम वापस लेना मुश्किल है, ये दुनिया का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट है लेकिन जब मैं बैठकर इस बारे में सोचा तो दुनिया में जो कुछ भी चल रहा है, उसके बीच ये सही फैसला है।”

उन्होंने कहा, “अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए समय पर घर पहुंचना, मैं उसे छोड़ नहीं सकता था। आईपीएल ना खेल पाना निराशाजनक है लेकिन उम्मीद है कि आगे और मौके आएंगे और मुझे नहीं लगता कि मैं अपने बच्चे का जन्म मिस कर खुद के साथ जी पाउंगा।”

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा, “हम पांच महीनों से ब्रेक पर हैं लेकिन उम्मीद है कि आगे क्रिकेट होगा। मेरे लिए सबसे अहम चीज अपनी पत्नी का साथ देना है। बतौर क्रिकेटर, हम अक्सर (परिवार से) दूर रहते हैं लेकिन ऐसा समय आता है जब आपको अपने परिवार को बाकी चीजों पर प्राथमिकता देना होती है और फिलहाल पूरी दुनिया में कई लोग ऐसा कर रहे हैं।”

TRENDING NOW

रिचर्डसन से पहले मुंबई इंडियंस टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।