×

IPL 2020: चार साल बाद KKR में लौटे पैट कमिंस को फैन दी 2015 की जर्सी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - January 15, 2020 3:25 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को भारत दौरे पर आने पर फ्रेंचाइजी के एक प्रशंसक ने 2015 आईपीएल की जर्सी भेंट में दी है। कमिंस को कोलकाता ने इस साल 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। वो आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

कमिंस इससे पहले भी कोलकाता के लिए खेल चुके हैं। प्रशंसक ने 2015 की फ्रेंचाइजी की वो जर्सी कमिंस को तोहेफ में दी है जिस पर उनका नाम लिखा है। कमिंस 2014 और 2015 में कोलकाता के लिए खेल चुके हैं।

कमिंस ने कहा, “मैं यहां भारत आकर खुश हूं। मैं यहां एक प्रशंसक से मिला जिसने मुझे कोलकाता की 2015 की जर्सी तोहेफे में दी। इसने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। मैं आने वाले सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।”

मुंबई में हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका- राजकोट नहीं जाएंगे रिषभ पंत

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “ईडन गार्डन्स की मेरे पास कुछ यादें हैं। बच्चे के तौर पर मैंने यहां काफी क्रिकेट देखी है। मुझे यह स्टेडियम बेहद पसंद है।”