×

IPL 2020: स्टेडियम के अंदर नहीं होगी मीडियाकर्मियों की एंट्री, दर्शक भी होंगे नदारद, जानिए पूरी डिटेल

मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस कराना अनिवार्य होगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 18, 2020 9:06 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन की शुरुआत शनिवार से यूएई में हो रही है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण इस बार मीडियाकर्मियों की भी स्टेडियम में एंट्री नहीं होगी. ऐसा पहली बार होगा जब फ्रेंचाइजी मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करा सकेंगे. मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस कराना अनिवार्य होगा.

बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (ipl 13) कोविड-19 महामारी के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बंद स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए मीडिया कर्मियों को मैच कवर करने के लिए या टीम के अभ्यास सत्र को कवर करने के लिये स्टेडियम में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.’

इसके अनुसार, ‘साथ ही इस साल परिस्थितियों को देखते हुए यूएई मीडिया को छोड़कर कोई भी नया मीडिया पंजीकरण नहीं होगा.’ इसमें कहा गया, ‘बीसीसीआई लीग में दिलचस्पी के स्तर को समझता है इसलिये प्रत्येक मैच के बाद मीडिया को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस की सुविधा मुहैया कराएगा. ’

जो पत्रकार इस समय बीसीसीआई से पंजीकृत हैं, वे प्रत्येक मैच से पहले और बाद में प्रेस विज्ञप्ति और नियमित अपडेट प्राप्त करते रहेंगे. इन प्रेस विज्ञप्ति में मैच के बाद वर्चुअल प्रेस काफ्रेंस से जुड़ने की और मैच के दिनों के दौरान टीम प्रतिनिधियों को सवाल भेजने की प्रक्रिया की जानकारी होगी.

TRENDING NOW

बीसीसीआई इन मान्यता प्राप्त मीडिया को प्रत्येक मैच 35 फोटो भी मुहैया करायेगा और ऐसा पूरे टूर्नामेंट के दौरान रहेगा. यह पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा फोटो हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘फोटो को संपादकीय उद्देश्य के लिए ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए और प्रत्येक मंच पर बीसीसीआई/आईपीएल को श्रेय देना होगा.’