×

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के बाद 'हिटमैन' रोहित शर्मा बोले-आज का दिन हमारा था

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 150वां मैच खेल रहे थे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 12, 2020 9:58 AM IST

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रविवार रात खेले गए आईपीएल के 27वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से रखे गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 5 विकेट पर 166 रन बनाए.

जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया. मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 53 रन की पारी खेली. उनके अलावा सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी इतने ही रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे और उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से में टीम के प्रदर्शन से खुश हैं.

रोहित बोले-हमने आज सबकुछ सही किया

रोहित ने जीत के बाद कहा, ‘यह काफी मायने रखती है. हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, वह हमें आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास देता है. टूर्नामेंट के पहले हिस्से में हम जैसा खेल रहे हैं, उससे सचमुच खुश हूं. आज हमारे लिए परफेक्ट दिन था. हमने आज सबकुछ सही किया. हमने पहले अच्छी गेंदबाजी की और फिर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि अंत में ऐसा नहीं कर पाए. हमने हमेशा ही एक जमे हुए बल्लेबाज की अंत तक रहने की अहमियत के बारे में बात की है क्योंकि वह परिस्थितियों को अच्छी तरह जान लेता है. ’

बकौल रोहित, ‘टूर्नामेंट में लक्ष्य पीछा करना (अन्य टीमों का) इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन हमने जैसा प्रदर्शन किया है, उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं.’

TRENDING NOW

रोहित के लिए ये मुंबई इंडियंस की ओर से ये 150वां मैच था.