×

WATCH: 'धोनी-धोनी' के नारे से गूंज उठा एमए चिदंबरम स्टेडियम

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 3, 2020 10:09 AM IST

MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में जब प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद दर्शकों ने उनका स्वागत चिर-परिचित अंदाज में किया. धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान माही लंबे समय बाद नेट्स पर दिखाई दिए.

बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेल सकते हैं रिद्धिमान साहा, कोच ने दिए संकेत

धोनी अपने करियर को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच अभ्यास के लिए पहुंचे थे. पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि इस पूर्व भारतीय कप्तान ने तब से कोई मैच नहीं खेला है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में वह वापसी करेंगे. धोनी ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की वे 10 तस्वीरें जिसपर लाखों में मिले लाइक्स

धोनी जब स्टेडियम में पहुंचे तो ‘धोनी, धोनी’ के नारे गूंजने लगे. उन्होंने कुछ जोरदार शॉट लगाकर अपने प्रशंसकों को प्रसन्न किया. चेन्नई के खिलाड़ियों का अभ्यास देखने के लिए यहां कुछ सौ दर्शक मौजूद थे.

चेन्नई के जिन खिलाड़ियों ने सोमवार को अभ्यास में भाग लिया उनमें अंबाती रायडू, मुरली विजय, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, आर साई किशोर और एन जगदीशन शामिल थे. आईपीएल का उदघाटन मैच 29 मार्च को चेन्नई और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे.