×

IPL 2020: सुरेश रैना के जाने के बाद धोनी करें नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी: गौतम गंभीर

सुरेश रैना निजी कारणों का हवाला देते हुए IPL 2020 बीच में ही छोड़कर वापस चले गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 31, 2020 9:31 PM IST

IPL 2020 News Today: सुरेश रैना (Suresh Raina) के आईपीएल 2020 से पहले एकाएक टूर्नामेंट छोड़कर वापस घर लौटने की घटना से हर कोई सकते में है. अब यह सवाल उठा रहा है कि रैना के जाने के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के टॉप ऑर्डर में उनकी जगह कौन बल्‍लेबाजी करेगा. पूर्व सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहते हैं कि रैना के जाने के बाद स्‍वयं कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) नंबर-3 पर आकर बल्‍लेबाजी करें.

गंभीर को लगता है कि एक साल से अधिक समय से खेल से दूर धोनी को अधिक से अधिक गेंद खेलने का प्रयास करना चाहिए. स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘‘यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका है.’’

दो साल आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान रहे गौतम गंभीर ने कहा, ‘‘और वह पिछले एक साल से खेल से दूर है इसलिए उसे अधिक गेंदों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में वह एंकर की भूमिका निभा सकते है जो वह पिछले कुछ वर्षों से भारत के लिए कर रहा था.’’

गंभीर ने कहा कि धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. ‘‘महेंद्र सिंह धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और इसके बाद उनके पास केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कर्रन हैं जो अपनी भूमिका निभा सकते हैं.’’

TRENDING NOW

गंभीर ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि यह महेंद्र सिंह जैसे खिलाड़ी के लिए शानदार मौका है और मुझे यकीन है कि वह इसका फायदा उठाएगा. साथ ही सुरेश रैना भी नहीं है, ऐसे में आपको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है इसलिए महेंद्र सिंह धोनी यह भूमिका निभा सकता है.’’