This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL के इतिहास में पहली बार CSK के प्लेऑफ से बाहर होने पर MS Dhoni की पत्नी साक्षी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, जानें क्या कहा
चेन्नई ने रविवार को खेले गए आईपीएल के 44वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखा था
Written by India.com Staff
Last Published on - October 26, 2020 9:01 AM IST

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) टीम आईपीएल (Indian Premier League) के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही है. रविवार रात आईपीएल के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर 8 विकेट से जीत के बाद सीएसके (CSK) की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई. इससे पहले सीएसके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पर जीत के बाद खुद को अंतिम 4 की दौड़ में बनाए हुए था.
आईपीएल 2020 (IPL 2020) से सीएसके की इस तरह से विदाई को देख धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) ने अपने पति के लिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत कविता पोस्ट की है. साक्षी ने लिखा है, ‘ यह केवल खेल है. आप कभी जीतते हो तो कभी हारते हो. कई साल हम जीत के गवाह बने हैं और कई साल हार से दर्द पहुंचा है. एक जश्न मना रहा है और दूसरे का दिल टूट रहा है.’
View this post on Instagram
A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on Oct 25, 2020 at 10:12am PDT
सीएसके आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है जिसने 3 बार चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया है. हालांकि मौजूदा सीजन धोनी और सीएसके के लिए भूलने वाला रहा है. चेन्नई ने आईपीएल 2020 में अब तक 12 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है.
TRENDING NOW
शुरू होने से पहले ही उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसके स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने पारिवारिक कारणेां का हवाला देकर यूएई से स्वदेश लौट आए थे. इसके बाद अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी निजी कारणों का हवाला देते हुए यूएई नहीं गए.