×

आज मुंबई को हराते ही धोनी के नाम होगा IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले कप्‍तान

आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडिंयस के बीच आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 19, 2020 4:44 PM IST

IPL 2020 News Today: लंबे इंतजार के बाद आईपीएल का बिगुल आज से यूएई में बजने जा रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का आज मुकाबला अबू धाबी में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के साथ होगा. मुंबई चार तो चेन्‍नई तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्‍जा कर चुकी है. अगर आज चेन्‍नई मैच जीतने में कामयाब होती है तो धोनी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

धोनी अबतक चेन्‍नई को 99 मुकाबले जिता चुके हैं. अगर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आज का मैच जीत लेती है तो धोनी इस फ्रेंचाइजी को अपनी कप्‍तानी में  लगातार 100वां मैच जिता देंगे. वो ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले कप्‍तान बन जाएंगे. अबतक कोई भी खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास में अपनी कप्‍तानी में किसी एक टीम को 100 मुकाबले नहीं जिता पाया है.

बतौर कप्‍तान आईपीएल में धोनी कुल 104 मैच जीत चुके हैं. चेन्‍नई की टीम पर दो साल का बैन लगा था. उस वक्‍त धोनी पुणे सुपरजाइंट्स के कप्‍तान थे.

TRENDING NOW

धोनी ने इसी साल 15 अगस्‍त के दिन अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यसा लिया था. वो अब केवल आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी ने अपना आखिरी मैच एक साल पहले विश्‍व कप के सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.