×

सहवाग ने रोहित शर्मा को दी दूसरे स्‍थान पर जगह, विराट नहीं बल्कि इन्‍हें माना IPL का सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान

आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में मुंबई को हार झेलनी पड़ी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 24, 2020 8:09 PM IST

IPL 2020 News Hindi: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान हैं. वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत के दौरान सहवाग ने ये बात कही.

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मैं हमेशा से ही ये कहता आ रहा हूं कि रोहित शर्मा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के बाद सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान हैं. जिस तरह से वो गेम को समझते हुए मैदान पर अपने निर्णय लेते हैं वो सच में ही काबिले तारीफ है.”

सहवाग ने बताया कि रोहित ने दिमाग से काम लेते हुए कोलकाता के नीतीश राणा (Nitish Rana) के खिलाफ पोलार्ड को गेंदबाजी अटैक पर लगाया. जिससे उनकी टीम को काफी फायदा हुआ.

“अगर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा की जगह कोई और कप्‍तान होता तो वो नीतीश राण की जगह क्रुणाल पांड्या का इस्‍तेमाल करते. ये कदम सच उनकी टीम के खिलाफ ही जाता.”

TRENDING NOW

“रोहित ने इसकी जगह कीरोन पोलार्ड का इस्‍तेमाल किया, जिन्‍होंने रनों की रफ्तार पर काबू कर दिया. यहां पर टाइमिंग मायने रखती है. अगर रोहित ने पोलार्ड का इस्‍तेमाल दाएं हाथ के बल्‍लेबाज के खिलाफ किया होता तो वो ज्‍यादा रन देते. आमतौर पर पोलार्ड एक ओवर में 25 रन खा लेते हैं लेकिन ऐसा इस मैच के दौरान नहीं हुआ.”