×

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स टीम में बतौर सलाहकार लौटा ये कीवी गेंदबाज

सोढी ने आठ आईपीएल मैचों में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 2, 2020 2:27 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल) सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई थी. नीलामी में 338 खिलाड़ी मैदान में थे जिनमें से 62 खिलाड़ियों की बोली लगी. सभी फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं.

बेन स्टोक्स के लिए लकी है केपटाउन का ये ग्राउंड, 11 छक्कों की मदद से खेल चुके हैं 258 रन की पारी

राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के ईश सोढी को आईपीएल 2020 के लिए अपना स्पिन सलाहकार नियुक्त किया. सोढ़ी को नीलामी से पहले ही फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था.

सोढी ने आठ आईपीएल मैचों में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया और 6.69 के इकोनोमी रेट से नौ विकेट चटकाए.

‘फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों के साथ मेरा तालमेल बढ़ गया है’

उन्होंने बयान में कहा, ‘रॉयल्स के लिए दो सत्र खेलने के बाद फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों के साथ मेरा तालमेल बढ़ गया है जो मेरे लिए काफी मददगार रहे हैं. इसलिए रॉयल्स प्रबंधन द्वारा इस मौके की पेशकश किए जाने के बाद मैंने दोबारा नहीं सोचा.’

पीटरसन ने इंग्लैंड को दिया जीत का मंत्र, बोले-केपटाउन टेस्ट में इस फॉर्मूले को आजमाए टीम

सोढी ने न्यूजीलैंड के लिए 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 47 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 17 टेस्ट और 31 वनडे भी खेले हैं.

TRENDING NOW

फ्रेंचाइजी के साथ इस नई भूमिका में 27 साल के सोढी गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले और मुख्य परिचालन अधिकारी जेक लुश मैक्रम के साथ काम करेंगे.