×

IPL 2020: बैंगलोर के खिलाफ मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रहाणे बोले-इस शख्स ने मुझसे कहा कि आप नंबर तीन पर...

अजिंक्य रहाणे ने बैंगलोर के खिलाफ 60 रन की पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाल शानदार जीत दिलाई

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 3, 2020 11:00 AM IST

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की सूझबूझ भरी अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 55वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से पराजित कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.

आईपीएल-13 में रहाणे को ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन जितने मौके मिले उनमें वह विफल होते आ रहे थे. टीम प्रबंधन ने सोमवार को उन पर भरोसा जताया और रहाणे ने भी बड़े मैच में बड़ी पारी खेल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. शेख जाएद स्टेडियम में दिल्ली को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जीत चाहिए थी. बैंगलोर ने दिल्ली के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा. रहाणे ने 60 रनों की पारी खेल और शिखर धवन के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.

‘किस्मत से हमने आरसीबी को 152 रनों पर ही रोक दिया’

मैच के बाद रहाणे ने कहा, ‘रिकी पोंटिंग ( Ricky Ponting मुख्य कोच) ने मुझसे कहा था कि आप नंबर-3 पर बल्लेबाजी करोगे. यह अच्छा नंबर है. किस्मत से हमने उन्हें 152 रनों पर ही रोक दिया. आखिरी में यह धवन के साथ साझेदारी करने की बात थी जो हुई और काम कर गई.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हम किसी लक्ष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे थे, सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे थे. आउट होना निराशाजनक था. मैं मैच का अंत करना चाहता था. हम जानते हैं कि यह खेल कितने मोड़ ले सकता है, लेकिन अंत में जीत से क्वालीफाई कर खुश हूं.’