×

IPL 2020: ब्रायन लारा ने रिषभ पंत के ‘ऑफ साइड’ के खेल को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले-इससे उनके खेल में...

लारा ने कहा कि पंत यह समझने में कामयाब रहे कि वह सिर्फ ‘ऑन साइड’ में ही अच्छे शॉट लगा रहे थे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 9, 2020 3:38 PM IST

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेल रहे हैं.  23 साल के इस खिलाड़ी ने मौजूदा आईपीएल के 5 मैचों में लगभग 140 के स्ट्राइकरेट से 171 रन बनाए हैं.  पंत इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) पंत के ‘ऑफ साइड ’ के खेल में सुधार से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि इससे उनके खेल में नया आयाम जुड़ेगा और आने वाले दिनों में वह बेहतरीन बल्लेबाज बनेंगे.

‘पंत ने अपने खेल में भी काफी सुधार किया है’

लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में कहा, ‘वह (पंत) दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्रमुख खिलाड़ी है. उसने अपने खेल में भी काफी सुधार किया है. मैं उनकी बल्लेबाजी और उस विभाग में किए गए सुधारों के बारे में बात कर रहा हूं. ’

लारा ने कहा कि पंत यह समझने में कामयाब रहे कि वह सिर्फ ‘ऑन साइड’ में ही अच्छे शॉट लगा रहे थे. उन्होंने इस मामले में काफी सुधार किया.  बकौल लारा, ‘जब उन्होंने अपनी पहचान बनाई तब वह लगभग हर गेंद को ‘लेग साइड’ में खेलना चाहते थे.  आप उनके रन बनाने के तरीके को देखेंगे तो यह साफ हो जाएगा. ’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (पंत) इस बात को समझने में कामयाब रहे कि इससे उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी और उन्होंने फिर ‘ऑफ साइड’ के खेल में सुधार करने पर ध्यान दिया. ’

लारा ने कहा कि पंत के पास अब मैदान की हर दिशा में रन बनाने की क्षमता है.  बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘उसने जो बदलाव किए हैं वह दिख रहा है.  उसके पास अब मैदान के हर हिस्से में रन बनाने की क्षमता है.  इससे गेंदबाजों की चिंताएं बढ़ेगी. ’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘यह काफी बड़ी सुधार है.  मेरा मानना है कि इस युवा बल्लेबाज को लंबा सफर तय करना है.’