×

निकोलस पूरन की फील्डिंग के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, तारीफ करते हुए बोले- ये तो...

रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्‍थान ने पंजाब पर चार विकेट से जीत दर्ज की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 28, 2020 4:22 PM IST

राजस्‍थान की टीम भले ही पंजाब पर हाई स्‍कोरिंग मैच में चार विकेट से एतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल रही हो लेकिन इसके बावजूद भी मैच के दौरान कई ऐसे वाक्‍ये हुए जिसने फैन्‍स के दिल में जगह बनाई। निकोलस पूरन का बाउंड्री लाइन पर छक्‍के के लिए जा रही गेंद को पकड़कर वापस सर्कल के अंदर फैकना सच में शानदार था। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने निकोलस पूरन की बेहतरीन फील्डिंग की तारीफ की।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने मुरुगन अश्विन की गेंद पर पुल शॉट खेला। डीप मिडविकेट पर खड़े पूरन ने फुल डाइव मारी और बाउंड्री के उस पार पहुंच गई गेंद को हवा में ही कैच कर उसे बाहर कर दिया। इस दौरान वह पूरी तरह हवा में ही थे। उन्होंने हवा में ही कैच पकड़ा और हवा में ही रहते गेंद को बाहर मैदान के अंदर फेंक दिया। यह सब बस कुछ ही सेकेंड्स में हुआ।

सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने अपने जिंदगी में जितने सेव देखे हैं उनमें से यह सर्वश्रेष्ठ है।” सचिन के इस ट्वीट पर किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने लिखा, “जब क्रिकेट के भगवान यह बात कहते हैं तो इसमें कोई सवाल नहीं हैं कि यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ सेव है।”

TRENDING NOW

उन्होंने लिखा, “निकोलस पूरन ने शानदार काम किया। उन्होंने पंजाब के बाकी फील्डरों को भी प्रेरित किया कि वह बेहतरीन फील्डिंग करें