बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज हैं : शेन बॉन्ड
बुमराह ने अपने चार ओवरों में 14 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि बोल्ट ने अपने दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट झटके
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किए जिसकी बदौलत मुंबई लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
बुमराह के टी20 करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 57 रन से रौंद दिया। बुमराह मौजूदा आईपीएल के 14 मैचों में अब तक सर्वाधिक 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज बताया है और उन्होंने कहा कि आईपीएल में उन्हें खेलते हुए देखना हमेशा शानदार रहा है।
बुमराह ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
बुमराह और उनके तेज गेंदबाजी जोड़ीदार ट्रेंट बोल्ट ने गुरुवार को आईपीएल क्वालीफायर एक में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी लाइन अप को धोकर मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचाने में मदद की।
बान्ड ने मुंबई इंडियंस द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गए वीडियो में कहा, ‘जसप्रीत (बुमराह) को गेंदबाजी करते हुए देखना सम्मान की बात है। दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज अपना काम करता है। ’
बुमराह ने अपने चार ओवरों में 14 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि बोल्ट ने अपने दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट झटके जिससे मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कंगारू टीम को चेताया, बोले-कोहली एंड कंपनी से नहीं लेना ‘पंगा’ वर्ना…
बॉन्ड ने बोल्ट के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘मुझे 2012 के बाद से ट्रेंट (बोल्ट) के साथ काम करना पसंद है। हमने उसे अपना बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा है और मैं अपनी टीम में उसकी मौजूदगी से काफी रोमांचित था क्योंकि वह काफी खतरनाक गेंदबाज हो सकता है और उसने हमारे लिए पूरे टूर्नामेंट में ऐसा किया है।’