×

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कंगारू टीम को चेताया, बोले-कोहली एंड कंपनी से नहीं लेना 'पंगा' वर्ना...

पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती थी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 6, 2020 5:28 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 13 के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाएगी जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से वनडे मैचों की सीरीज से होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए विराट कोहली से वाक्युद्ध में नहीं पड़ने की सलाह दी है क्योंकि उनका कहना है कि इससे कोहली और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की ‘अतिरिक्त प्रेरणा’ मिल जाएगी।

बुमराह ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल पर दिन रात के मैच से शुरू होगी। इसके बाद मेलबर्न (26 दिसंबर से), सिडनी (सात जनवरी से) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से) में मैच खेले जाएंगे।

वॉ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर डाले गए वीडियो में कहा ,‘छींटाकशी से विराट कोहली को कोई परेशानी नहीं होगी । महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता। इसलिए इससे दूर ही रहें । इससे उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी। इसलिए उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है।’

ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान टिम पेन और उनकी टीम ने भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यही गलती की थी और भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती।

IPL 2020: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड

वॉ ने कहा ,‘कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहता है। पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ और वह आमने सामने थे जिसमें स्मिथ तीन शतक लगाकर आगे रहे। यह भी उसके जेहन में होगा और वह ज्यादा रन बनाना चाहेगा।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी कोहली अब कहीं अधिक नियंत्रित है और भारत को विदेश में जीत दिलाने को बेताब भी। उन्होंने कहा ,‘वह पहले से अधिक परिपक्व है और नियंत्रित भी। वह चाहता है कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन की अपनी रैंकिंग के साथ न्याय करे। वह टीम को उस मुकाम पर ले गया है, जहां वह पहले नहीं गई।’