×

IPL 2020: इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन का श्रेय शिखर धवन को दिया, कहा-मुझे उनपर गर्व है

ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने इस आईपीएल में अब तक 352 रन बनाने के साथ 12 विकेट लिए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 9, 2020 12:01 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला इस समय आईपीएल 2020 (IPL 2020) में जमकर रन उगल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेल रहे धवन 16 मैचों में अब तक 603 रन बना चुके हैं.

दिल्ली पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने धवन के प्रदर्शन की जमकर सराहना की है जो इस समय दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं. स्टोइनिस का कहना है कि भले ही शिखर कप्तान नहीं हैं लेकिन एक मार्गदर्शक के रूप में उनका टीम पर काफी प्रभाव है और वह लगातार अच्छा खेल भी रहे हैं.

‘शिखर अविश्वसनीय रहे हैं’

स्टोइनिस ने इस आईपीएल में अब तक 352 रन बनाने के साथ 12 विकेट लिए हैं. दोनों के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली ने दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया. स्टोइनिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘शिखर अविश्वसनीय रहे हैं और कुछ शानदार शतक जड़े. उन्होंने हम सभी का मार्गदर्शन किया.’

उन्होंने कहा ,‘वह टीम के भीतर लीडर है. उनके पास अपार ऊर्जा और क्रिकेट की समझ है. मेरे प्रदर्शन में उनकी बड़ी भूमिका रही है . मुझे उन पर गर्व है. उन्होंने इस साल 600 से ज्यादा रन बनाये. उम्मीद है कि फाइनल में वह एक और यादगार पारी खेलेंगे.’

‘रिकी ने मुझसे इस बारे में बात की थी कि मैं पारी का आगाज कर सकता हूं’

बिग बैश लीग में पारी का आगाज करने वाले स्टोइनिस ने आईपीएल में पृथ्वी शॉ के लगातार नाकाम रहने के बाद सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई. उन्होंने कहा ,‘रिकी ने मुझसे इस बारे में बात की थी कि मैं पारी का आगाज कर सकता हूं. मैने उसकी तैयारी की. एक मैच में मैं तीसरे नंबर पर आया लेकिन लक्ष्य 220 रन का था तो कामयाब नहीं रहा.’

TRENDING NOW

गेंदबाजी को लेकर स्टोइनिस ने कहा ,‘टी20 क्रिकेट में विकेट लेने से ज्यादा रन रोकना अहम होता है. मैंने वही करने की कोशिश की. हम अब फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’