×

पंजाब के खिलाफ हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान वार्नर

सनराइजर्स हैदराबाद टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में 127 रनों का पीछा करते हुए 12 रन से हार गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 25, 2020 9:59 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में आसान लक्ष्य का पीछा ना कर पाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से काफी नाराज हैं।

हैदराबाद टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 43वें मैच में पंजाब के खिलाफ 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 रनों से हार गई। पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए।

मैच के बाद वार्नर ने कहा, “हमारी बल्लेबाजी से संदर्भ में, हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन हम निराश हुए। हमने काम पूरा नहीं किया। बीच के ओवरों में हम ज्यादा ही धीमे हो गए और हमने पिछले मैचों की तरह नहीं खेला। मेरे हिसाब से हमने सोचा कि हम आराम से रन बनाएंगे लेकिन हम गेंदो को रनों से आगे बढ़ने दिया।”

KXIP vs SRH: हैदराबाद ने 14 रन बनाने में गंवाए छह विकेट, ये हैं पंजाब की जीत के हीरो

बल्लेबाजों की क्लास लेने के बाद वार्नर ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये गेंदबाजों के लिए बेहद खास दिन था।

कप्तान ने कहा, “हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया। उन्होंने बीच के ओवरों में विकेट लेकर बेहतरीन काम किया। आज का दिन उनके लिए खास था।”

TRENDING NOW

इस जीत के साथ केएल राहुल की पंजाब टीम 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जकि हैदराबाद 8 अंकों के साथ छठें स्थान पर है।