×

RCB के खिलाफ मैच से पहले राशिद ने चेताया- बीच के ओवरों में संभलकर खेलना होगा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के साथ सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का अभियान शुरू करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 21, 2020 3:27 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा है कि आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी टीम को मध्य के ओवरों में संभल कर गेंदबाजी करनी होगी। ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में राशिद ने कहा कि यूएई में जरूरी नहीं है कि बल्लेबाज हमेशा बड़े शॉट्स के लिए जाएं।

क्रिकबज ने राशिद के हवाले से लिखा है, “हमारे पास मध्यक्रम में मनीष पांडे, विजय शंकर और कई और युवा खिलाड़ी हैं। वो बड़े हिट मार सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “कई बार बड़े मैदान पर आपको संभल कर खेलने की जरूरत है। इसलिए ये हमेशा बड़े शॉट्स खेलने की बात नहीं है जैसा हमने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में देखा कि कैसे फाफ डु प्लेसिस मैच को अंत तक ले गए और मैच खत्म किया।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जो टीम इस तरह से बल्लेबाजी करेगी वो सफल रहेगी। यूएई में ये काफी मायने रखता है। जब आप मध्य के ओवरों में संभल कर खेलते हैं तो इससे आपको सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। पावर हिटर आखिरी के पांच ओवरों में 50-60 रन बना सकते हैं।”

TRENDING NOW

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, मिशेल मार्श, केन विलियमसन, शाहबाज नदीम, बावंका संदीप, बिली स्टैनलेक, फेबियन एलेन, टी नटराजन, बासिल थम्पी, संजय यादव, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग।