×

रोहित शर्मा ने भारतीय बल्‍लेबाजों को सिखाया कैसे लगाया जाता है पुल शॉट : सुनील गावस्‍कर

रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडिंयस को भी सर्वाधिक चार बार आईपीएल खिताब जितवा चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 5, 2020 8:20 PM IST

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फ्रंट फुट पर शॉर्ट आम्‍स से पुल शॉट लगाने के लिए जाना जाता है. वो इस काम में माहिर हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) भी रोहित शर्मा के पुल शॉट खेलने की काबिलियत को सर्वश्रेष्‍ठ मानते हैं.

रविवार को पंजाब और चेन्‍नई के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्‍कर ने रोहित की पुल शॉट खेलने की काबिलियत का जिक्र किया. दरअसल, शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने एक पुल शॉट लगाया था.

गावस्‍कर ने इस शॉट को देखने के बाद कहा, “रोहित शर्मा ने भारतीय बल्‍लेबाजों को रास्‍ता दिखाया है. वो फ्रंट फुट पर वेट डालते हैं फिर उसपर पुल शॉट खेलते हैं. यही रोहित की बल्‍लेबाजी का तरीका है.”

भारतीय टीम में रोहित शर्मा फ्रंट लाइन बल्‍लेबाज हैं. वो खेल के तीनों फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान में उतरते हैं. वाइट बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा को टॉप क्‍लास बल्‍लेबाज माना जाता है.

TRENDING NOW

यही वजह है कि साल की शुरुआत में न्‍यूजीलैंड दौरे पर रोहित की धमाकेदार बल्‍लेबाजी के दम पर ही भारत ने टी20 सीरीज 5-0 से अपने नाम की थी. आखिरी टी20 के दौरान रोहित चोटिल हो गए थे. इसके बाद भारत को वनडे और टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडिंयस को भी सर्वाधिक चार बार आईपीएल खिताब जितवा चुके हैं.