×

IPL 2020: चोट को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, कहा-मैं चोटिल होना...

पिछले साल नवंबर में लंदन में हार्दिक पांड्या की पीठ का ऑपरेशन हुआ था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Sep 16, 2020, 02:15 PM (IST)
Edited: Sep 16, 2020, 03:19 PM (IST)

ipl 2020 news today: स्टार ऑलराउंउर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में शानदार प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं. हार्दिक चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. आईपीएल 2020 में वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलेंगे. चोट के बाद वापसी को लेकर हार्दिक ने कहा कि इससे उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा मिली और शारीरिक तथा मानसिक रूप से वह पूरी तरह से फिट हैं.

रिकॉर्ड 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) के बीच 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का पहला मैच खेला जाएगा. ऐसे में पांड्या का फॉर्म काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.

‘मैंने काफी तैयारी की है और आने वाला समय अच्छा ही होगा’

पांड्या ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर डाले गए वीडियो में कहा ,‘ जिस तरह से मैं गेंद को पीट रहा हूं और मानसिक तथा शारीरिक रूप से लय में हूं , मुझे मैदान पर जाकर स्वाभाविक खेल दिखाने में दिक्कत नहीं होगी. मैं खेल से कितना ही दूर क्यों ना रहूं, कितने ही समय बाहर क्यो ना रहूं लेकिन वापसी करने पर उपयोगिता होनी चाहिए. मैंने काफी तैयारी की है और आने वाला समय अच्छा ही होगा.’

उन्होंने कहा , ‘मैं खेल से कितना ही दूर क्यों ना रहूं, कितने ही समय बाहर क्यो ना रहूं लेकिन वापसी करने पर उपयोगिता होनी चाहिये. मैंने काफी तैयारी की है और आने वाला समय अच्छा ही होगा .’ पिछले साल नवंबर में लंदन में पांड्या की पीठ का ऑपरेशन हुआ था. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया लेकिन कोरोना वायरस महामारी (coronavirus) के कारण श्रृंखला रद्द हो गई.

‘मुझे आईपीएल खेलने में बहुत मजा आता है’

TRENDING NOW

पांड्या ने कहा ,‘मुझे आईपीएल खेलने में बहुत मजा आता है. मैं मजबूती से वापसी करना चाहता हूं .’ उन्होंने कहा कि चोट खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं. उन्होंने कहा ,‘मैंने अपने जीवन में एक सबक लिया है कि चोटें तो लगती रहेगी. कोई चोटिल होना नहीं चाहता लेकिन ये खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है. इससे मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.’